UP Police Bharti Final Result 2025 – उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रमाेशन बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ ने आज 13 मार्च, 2025 को यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम 2023 (UP Police Constable final Result 2025) जारी कर दिया है। नतीजों आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए गए हैं। परिणाम की राह देख रहे परीक्षार्थी अपना रिजल्ट अब पोर्टल पर देख सकते हैं। परीक्षार्थी चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी नतीजे देख सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 27 दिसंबर, 2023 से 16 जनवरी, 2024 तक भराए गए थे। परीक्षा के लिए 48, 17, 441 आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए थे। इन अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को प्रदेश के 67 जिलों में हुई थी। लिखित परीक्षा परिणाम पिछले साल नवंबर में जारी हुआ था। रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में शुमार पीईटी, पीएसटी और डीवी राउंड के लिए बुलाया गया था। इसके बाद, से अभ्यर्थी फाइनल परीक्षा परिणाम की राह देख रहे थे लेकिन अब बोर्ड ने होली के मौके पर फाइनली अभ्यर्थियों को बड़ी खुशी दे दी और अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं।